नई दिल्ली । विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये चढ़कर 39,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुच गया। चाँदी 390 रुपये उछलक सप्ताहांत पर 45,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। कारोबारियों ने बताया कि बाजार में माँग सुस्त है, लेकिन वैश्विक तेजी के बल पर घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी देखी गयी है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 3.30 डॉलर बढ़कर 1,467.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर उठकर 1,468.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर बढ़कर 16.94 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बीते सप्ताह स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 180 रुपये बढ़कर 39,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 39,280 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी सप्ताहांत पर 30,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चाँदी हाजिर 390 रुपये चढ़कर 45,840 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा 571 रुपये की साप्ताहिक बढ़त लेकर 44,443 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।
This post has already been read 7479 times!