सोने का वायदा भाव 155 रुपये और चांदी का भाव एक प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली । सोने का वायदा भाव बुधवार को 155 रुपये की बढ़त के साथ 37,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच हाजिर मांग बढ़ने से कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया जिससे सोने की वायदा कीमतें चढ़ गईं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 155 रुपये या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,759 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 137 रुपये या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,860 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 252 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,462.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

चांदी का वायदा भाव एक प्रतिशत चढ़ा

मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को चांदी का वायदा भाव 444 रुपये की बढ़त के साथ 44,331 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 444 रुपये या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,331 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 4,557 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह चांदी का अगले साल मार्च की आपूर्ति का अनुबंध 437 रुपये या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,945 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसमें 154 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।000

This post has already been read 8387 times!

Sharing this

Related posts