नई दिल्ली। नरम संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 0.59 प्रतिशत गिरकर 34,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई अनुबंध के सौदों के लिए सोना का वायदा भाव 207 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 14,737 लॉट का कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.71 प्रतिशत गिरकर 1,416.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
This post has already been read 6331 times!