देहरादून सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में उछाल

देहरादून। महंगी धातु सोने-चांदी में लिवाली की रूची बढ़ने के चलते कीमतों में आज देहरादून सर्राफा बाजार में उछाल देखने को मिला, जिससे शुद्ध सोना 220 रुपये तेजी के साथ 32,820 रुपये पहुंच गया। वहीं चांदी भी 380 रुपये चढ़कर 38,830 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गई है। शनिवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही सोने-चांदी के दामों में तेजी का असर देखा गया, जिससे शुद्ध सोना 220 रुपये बढ़कर 32,820 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गिन्नी 150 रुपये उपर होकर 26,250 रुपये प्रति 8 ग्राम बना हुआ है। चांदी सिक्का 380 रुपये के उछाल के साथ 38,830 प्रति किलो पर पहुंच गया है। दस-दस रुपये तेजी के साथ चांदी सिक्का 490 और चांदी तोला 390 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि घरेलू बाजार में स्थानीय ज्यूरी व्यापारियों की बढ़ती रूची के चलते सोने-चांदी जैसी महंगी धातु की कीमतों में उछाल का असर बना हुआ है। देराहरादून सर्राफा मंडी में सोने-चांदी का भाव:- 24 कैरेट : 32,820 रुपये प्रति 10 ग्राम 23 कैरेट : 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम 18 केरेट (हॉलमार्क) : 26,250 रुपये प्रति 10 ग्राम 14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,700 रुपये प्रति 10 ग्राम गिन्नी: 26,250 रुपये प्रति 8 ग्राम चांदी: 38,830 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी: 390 रुपये प्रति तोला चांदी सिक्का: 490 रुपये प्रति 10 ग्राम

This post has already been read 7358 times!

Sharing this

Related posts