दिल का दौरा पड़ने से गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा का दिल्ली में निधन

पणजी । गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा की दिल्ली में शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जसपाल सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत दुखद और विचलित करनेवाली सूचना है। डीजीपी नंदा दिल्ली आधिकारिक दौरे पर आए थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी नंदा अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और दूसरे संघ शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी थे। गोवा के डीजीपी के तौर पर उन्होंने इसी साल मार्च में पद संभाला था। मृतक नंदा की पत्नी सुंदरी भी पुड्डुचेरी की डीजीपी के तौर पर कार्यरत हैं। गोवा के डीजीपी नियुक्त होने से पहले करीब 2 दशक तक नंदा इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े थे।

पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की। वह शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे। उन्होंने कहा, ‘हमें उनके परिवार द्वारा उनके निधन की खबर मिली। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। यह स्तब्ध करने वाला था।

‘ नंदा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा इस साल 25 फरवरी को गोवा स्थानांतरित कर दिया गया था। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाइकर ने ट्वीट किया, ‘गोवा पुलिस महानिदेशक श्री प्रणब नंदा (आईपीएस) के निधन की खबर से दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’

This post has already been read 6068 times!

Sharing this

Related posts