नई दिल्ली। दुनियाभर में ग्लोबल पैसेंजर ट्रैफिक ग्रोथ में गिरावट आई है। देश में एयर पैसेंजर ट्रैफिक की ग्रोथ जुलाई महीने में सालाना आधार पर 8.9 फीसदी रही, जबकि जून माह में ये ग्रोथ 8.2 फीसदी था। साथ ही चीन में एयर पैसेंजर ग्रोथ जुलाई महीने में 11.7 फीसदी रही। एयर पैसेंजर ग्रोथ की ये जानकारी एयरलाइंस के व्यापारिक संघ, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट से निकल कर आई है। आईएटीए दुनियाभर की 290 एयरलाइंस कंपनियों का संघ है। इससे जुड़ी एयरलाइंस कंपनियों की ग्लोबल एयर ट्रैफिक में 82 फीसदी हिस्सेदारी है। आईएटीए के अनुसार देश का एविएशन मार्केट निजी क्षेत्र की बड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के बंद होने से बने हालातों का अच्छी तरह सामना कर पा रहा है। पिछले 17 अप्रैल को जेट का संचालन बंद हो गया था। इससे देश में उड़ानों की संख्या में कमी आई। इसका असर पैसेंजर ग्रोथ पर भी पड़ा है।
This post has already been read 7203 times!