लॉस एंजेल्स। उत्तरी कैलिफोर्निया में आईटी नगर सैन होजे से 35 मील दूर ऐतिहासिक गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में हुई गोलीबारी में तीन की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए हैं। गिलरॉय पुलिस ने शॉट गन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘कानूनी एजेंसिया कैलिफोर्निया के गिलरॉय में हुई गोलीबारी की घटना पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई, जब तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन रविवार देश शाम किसान व्यापारी अपने स्टाल बंद कर रहे थे। इसी बीच मेला परिसर में एक सिरफिरा घुसा आया, जिसने पहले 20 राउंड गोलियां हवा में चलाईं। इसके बाद भगदड़ के दौरान लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखीय है कि तीन दिवसीय गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल पिछले 40 वर्षों से लगता आ रहा है। मेले में खेती-किसानी से जुड़े लाखों लोग आते हैं। इसमें लहसुन की तरह-तरह की फसलों की पैदावार विभिन्न स्टॉल पर प्रदर्शित की जाती है।
This post has already been read 5946 times!