जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों पर जतायी चिंता

संयुक्त राष्ट्र। जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया के निरंतर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षा पर गहरी चिंता जतायी है। संरा में ब्रिटेन के स्थायी प्रतिनिधि क्रिस्टोफ हेगेन ने बुधवार को संयुक्त बयान जारी कर कहा, “जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया द्वारा निरंतर बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने पर गहरी चिंता जतायी है।” उन्होंने कहा कि तीन देशों ने उत्तर कोरिया के परीक्षणों की कड़े शब्दों में निंदा की है क्योंकि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ यह संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है। उन्होंने उत्तर कोरिया से अमेरिका के साथ वार्ता करने और पूरी तरह, सत्यापित तथा अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीणकर की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण तथा प्रतिबंध लागू करने के मुद्दे सहित कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति पर अनौपचारिक चर्चा करने के लिए बंद दरवाजा बैठक हुई।

This post has already been read 6115 times!

Sharing this

Related posts