नयी दिल्ली। राजस्थान रायल्स ने गुरुवार को आईपीएल की खिलाड़ियों की ‘ट्रांसफर विंडो’ खत्म होने से पहले गेंदबाजी आलराउंडर के गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब को देने पर सहमति जताई। रायल्स ने 2018 की नीलामी में गौतम को छह करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपये था। उन्होंने 2018 में 15 जबकि 2019 में सात मैच खेले। गौतम के लिए 2019 सत्र बेहद निराशाजनक रहा जिसमें वह सात मैचों में सिर्फ 18 रन बना पाए जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। इस 31 साल के क्रिकेटर ने 2018 सत्र में 15 मैचों में 126 रन बनाने के अलावा 11 विकेट चटकाए थे। रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स को सौंपने के बाद पंजाब की टीम को स्पिन विकल्प की तलाश थी। किंग्स इलेवन पंजाब को उम्मीद होगी कि कर्नाटक का यह आलराउंडर 2020 सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगा।
This post has already been read 6767 times!