लंदन। पहली बार इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले कोच ट्रेवर बेलिस अब टीम के साथ नहीं हैं. एशेज सीरीज खत्म होते ही उनका कार्यकाल भी पूरा हो गया था. उनके बाद से ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हीं की टक्कर के नए कोच की तलाश कर रही है. जहां माना जा रहा था कि 2011 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन उनकी पहली पसंद हैं. लेकिन खबर के अनुसार कर्स्टन का इंग्लैंड टीम का मुख्य कोच बनना तय है. खबर के अनुसार कर्स्टन को इस सप्ताह मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है. इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स बुधवार को लॉर्ड्स में कर्स्टन से आमने- सामने बात करेंगे और इसके बाद बेलिस की जगह पर उनके साथ डील को फाइनल किया जाएगा. इसके साथ ही जाइल्स दो इंग्लिश सहायक कोच को भी नियुक्त करेंगे, जो कस्टर्न की मदद कर सके और इंग्लिश टीम का नेतृत्व करने का अनुभव हासिल कर सके, क्योंकि बोर्ड की भविष्य की योजना के अनुसार आने वाले समय में टीम का मुख्य कोच इंग्लिश होगा. कस्टर्न को बेलिस के मुकाबले अधिक वेतन मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि उन्हें सालाना चार करोड़ से अधिक रुपए मिलेंगे. साथ ही बोनस भी मिलेगा. ट्रेवर बेलिस चार साल तक इंग्लैंड के कोच रहे थे और अब उनका पद गैरी कर्स्टन लेने जा रहे हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाज भी उनके शांत रवैये से दी जाने वाली कोचिंग का लुत्फ उठा चुके हैं. गैरी कर्स्टन इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कोच रह चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरिकेंस को भी कोचिंग दे चुके हैं. इसके अलावा कर्स्टन इस साल साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लीग में डरबन हीट के भी कोच चुने गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की लीग द हंड्रेड में कार्डिफ आधारित टीम के कोच भी हैं.
This post has already been read 8290 times!