गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने अपने पिछले पोर्टफोलियो को संभालते हुए मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय और लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर गडकरी के साथ उनकी पत्नी कंचन नितिन गडकरी भी मौजूद थीं। लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाए गए प्रताप चंद्र सारंगी ने भी अपना पदभार संभाल लिया। पहली बार सांसद बने ओडिशा के प्रताप सारंगी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इंफ्रॉस्ट्रक्चर निर्माण के साथ ही लघु उद्योग के माध्यम से देश की विकास दर और रोजगार बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। उनका मंत्रालय ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, आर्थिक क्षमता और ग्रामीण कृषि क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। गडकरी मंगलवार सुबह उद्योग भवन में स्थित अपने कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार पांडा ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। नितिन गडकरी को नरेन्द्र मोदी सरकार की दूसरी पारी में  कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। गडकरी को यूपीए के दौर से खत्म हो रही सड़क परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने और राजमार्ग विकास को तेजी से ट्रैक पर लाने का श्रेय दिया जाता है। अपने पिछले कार्यकाल में गडकरी को अभिनव हाईब्रिड वार्षिकी मॉडल (एचएएम) पर नई परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए कई मोर्चों पर काम करने वाला स्टार माना जाता रहा है।

This post has already been read 6611 times!

Sharing this

Related posts