G D G0ENKA स्कूल में रांची नगर निगम ने 200 बच्चों के बीच सैंकड़ो वृक्ष का किया वितरण।

Ranchi: गुरुवार को नामकुम स्थित G D Goenka Public School में ranchi nagar nigam के प्रशासक अमित कुमार जी के निर्देशानुसार रांची नगर निगम के द्वारा “Relations” के सहयोग से “पर्यावरण जागरूकता अभियान “के तहत 200 वृक्षों का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में स्कूल के चेयरमैन श्री मदन सिंह, वाइस चेयरमैन श्री अमन सिंह , प्राचार्या डॉक्टर सुनील कुमार , रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे।

वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में रांची नगर निगम के सहायक अभियंता सौरभ केसरी, राजकुमार जी,स्कूल के प्रशासक अमित कुमार सिंह, गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद,श्याम सुंदर प्रधान ,समेत अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने “पर्यावरण जागरूकता अभियान” के तहत आगामी “नवरात्र ” पर्व को लेकर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “के संकल्प के साथ देश की वीर महान वीरांगनाओं के नाम पर स्कूल परिसर में सैकड़ों वृक्ष लगाए गए ।

सभी विद्यार्थियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया ।

इस अवसर पर गुंजन टेकरीवाल , भाग्यश्री साबू , पल्लवी त्रिपाठी , अतिथि जेना , आदि कई शिक्षक , शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।

This post has already been read 2402 times!

Sharing this

Related posts