‘गुड न्यूज’ का मजेदार पोस्टर रिलीज, बेबी बंप के बीच फंसे दिख अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ

मुंबई। अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गुड न्यूज’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है। निर्माताओं ने चिल्ड्रंस डे पर ‘गुड न्यूज’ का तीन पोस्टर जारी किया है। साथ ही घोषणा की है कि यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। दो पोस्टर में अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ दो बेबी बंप के बीच फंसे दिख रहे हैं। वहीं तीसरे पोस्टर में करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी के साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी का बेबी बंप दिख रहा है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘गुड न्यूज’ का तीन पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गुड न्यूज’ फर्स्ट लुक पोस्टर, राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा-‘दिलजीत दोसांझ का नया पोस्टर,फिल्म ‘गुड न्यूज’ को राज मेहता निर्देशित करेंगे, फिल्म 27 दिसंबर रिलीज होगी।’ तरण ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘गुड न्यूज’ से करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी का नया पोस्टर, राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म ‘गुड न्यूज’ का पोस्टर शेयर कर लिखा है-‘इस क्रिसमस सीजन आपके लिए गुड न्यूज लेकर आ रहा हूं। इंतजार करिए साल का सबसे बड़ा नासमझ आ रहा है।’ अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने ट्वीट किया-‘दोहरी मुसीबत शुरू! बहुत सारा ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर को इस त्योहारी सीजन में आपके लिए!’ कियारा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें वह और करीना कपूर बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। दोनों के बेबी बंप के बीच अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ फंसे हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता दिलजीत दोसांझ और प्रड्यूसर करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ‘गुड न्‍यूज’ का मजेदार पोस्‍टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्टर पर द बिगेस्ट गूफ-उप ऑफ द ईयर का टैगलाइन दिया गया है। ‘गुड न्‍यूज’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं और इस फिल्म को करण जौहर के साथ अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज’ इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म ‘केसरी’, ‘मिशन मंगल’ और ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हो चुकी है।

This post has already been read 6076 times!

Sharing this

Related posts