24 जुलाई को फिल्म ‘मसान’ की रिलीज के 4 साल पूरे हो गए। विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा ने फिल्म को याद कर खास पोस्ट लिखा है। इस फिल्म में विक्की और ऋचा की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली थी। एक्टर विक्की कौशल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि चार साल पहले आपसे एक सवाल पूछा था, “अब तो हम friend हो गए, हैं ना?” …जवाब आज भी मिल रहा है। आपके प्यार और दोस्ती के लिए शुक्रिया। #4yearsofMasaan

वहीं ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि ‘मसान’ में काम करना जीवनभर की याद है। उन्होंने कहा कि ऋचा के(खुद के) चले जाने के बाद ‘देवी'(फिल्म में किरदार का नाम) हमेशा जीवित रहेगी। फिल्म ‘मसान’ में विक्की और ऋचा ने शानदार एक्टिंग की थी। फिल्म नीरज घेवान के निर्देशन में बनी थी। फिल्म ‘मसान’ फिल्म में विक्की कौशल ने एक दलित लड़के का किरदार निभाया था, जो घाट पर लाशें जलाता है।
This post has already been read 6905 times!