जीएसटी के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले चार शख्स गिरफ्तार, 1.20 लाख रुपये नकद बरामद

नई दिल्ली। करीब आधा दर्जन फर्जी कंपनी बनाकर के करोड़ों रुपये के वस्तु एंव सेवाकर (जीएसटी) का चूना लगाने वाले चार लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए इन लोगों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, रेंट बिल, 1 लाख 20 हजार रुपये नगद, लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन और एक फॉर्च्युनर कार भी बरामद किया है।

करीब 615 करोड़ रुपये का फर्जी जीएसटी बिल काटा
पूछताछ के दौरान एसटीएफ को पता चला कि गिरफ्तार लोगों में विपिन और सत्येंद्र यूपी  जीएसटी ऑफिस में अस्थाई कर्मचारी है। इन लोगों ने राजीव और नितिन के साथ मिलकर जीएसटी चोरी करने के लिए एक गिरोह बनाया। एसटीएफ के एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इन लोगों ने अभी तक 615 करोड़ रुपये का फर्जी बिल काटा है, जिससे करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी हुई है।

उत्तर प्रदेश जीएसटी विभाग ने दर्ज कराया था मुकदमा 
एसटीएफ के एसपी ने बताया कि इस मामले में यूपी के जीएसटी विभाग ने थाना सूरजपुर में सितंबर 2018 में मुकदमा दर्ज कराया था। जीएसटी विभाग की तरफ से भी यूपी एसटीएफ को इस मामले की जांच के लिए पत्र लिखा गया था। उसके बाद ही एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू की जिसमें इन चारों को गिरफ्तार किया।

This post has already been read 6777 times!

Sharing this

Related posts