चार दिवसीय छठ महापर्व 31 अक्टूबर से, तैयारियां जोरों पर

रांची। चार दिनों तक मनाया जाने वाला महापर्व 31 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। एक नवम्बर को खरना के बाद व्रती 36 घंटे का उपवास करेंगे। दो नवम्बर को सांध्यकालीन अर्घ्य और तीन नवम्बर को भगवान सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य समर्पित किया जाएगा। इधर महापर्व की तैयारियां तेज हो गयी हैं। राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में स्थित प्रमुख तालाबों में साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है।

राजधानी रांची के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई और विद्युत सज्जा के काम को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। वहीं देवघर जिले की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ घाटों की बेहतर सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले के लोगों से स्वच्छ देवघर अभियान के तहत महापर्व छठ के बाद भी घाटों को साफ रखने की अपील की।

इधर, छठ महापर्व में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 31 से पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रांची स्टेशन से यह ट्रेन बोकारो, गोमो और गया होते हुए पटना जाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन रांची और जयनगर के बीच सुविधा स्पेशल के नाम से चलेगी। इधर, रांची से खुलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त डब्बे लगाए जाएंगे। रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों में अतिरिक्त डब्बे लगाए जा रहे हैं, उनमें हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस, हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और रांची भागलपुर तथा रांची जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं।

This post has already been read 8054 times!

Sharing this

Related posts