धनबाद । निरसा के एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटे गए 16 लाख 35 हजार 760 रुपये में से तीन लाख 45 हजार 450 रुपये बरामद कर लिये गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि ये चारों अपराधी बंगाल, बिहार और झारखंड के है। उन्होंने बताया कि कांठ का मुख्य सरगना बृज कुमार यादव धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक का रहने वाला है। बृज कुमार स्थानों का चयन कर टीम को गठित कर अपराध की घटना को अंजाम देता था।
एसएसपी ने बताया कि इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा , चार गोली, 3 मोबाइल और एक लूटा गया मोबाइल और लूट में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। बाकी रुपये की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि एक अक्टूबर को निरसा स्थित एक्सिस बैंक में अपराधियों ने 16 लाख रुपये की डकैती की थी।
This post has already been read 6310 times!