रांची । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से जानना चाहते हैं कि झारखंड विधानसभा का चुनाव एक विकसित राज्य का चुनाव है या विकास की पटरी से उतर चुके राज्य का चुनाव है।
सहाय ने यहां सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बार झारखंड का चुनावी दौरा कर चुके हैं और उनकी पूरी कैबिनेट के सदस्य गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरे तमाम मंत्री भी झारखंड में चुनाव प्रचार में आये दिन अपना कीमती वक्त झोंक रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि पांच साल में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार झारखंड में कुछ नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने इस राज्य को पटरी से उतार दिया और अब भाजपा के तमाम नेता मुद्दों से भटक कर ध्रुवीकरण की राजनीति भी कर रहे हैं।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सहाय ने कहा कि भाजपा गलतफहमी न पाले क्योंकि झारखण्ड के लोग इसबार उनकी चालबाजियों में आनेवाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के विरुद्ध व्यापक असंतोष है और मतदाता उन्हें उनकी कारस्तानियों का मजा चखाने को तैयार हैं। सहाय ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो गठबंधन ने अपनी पूरी रणनीति सभी 81 विधानसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की है और जिन 65 विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो चुका है वहाँ के लोग कांग्रेस-झामुमो गठबंधन के साथ हैं।
सहाय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध असंतोष की आग अब दिल्ली तक पहुँच चुकी है। पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्य पहले से ही झुलस रहे हैं लेकिन राजधानी की घटना सीधे-सीधे केन्द्रीय गृहमंत्री की नाकामी है।
सहाय ने दावा करते हुए कहा कि झारखण्ड में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार बन रही है और आज जिन 15 क्षेत्रों में मतदान हुए वहाँ गठबंधन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को संथाल परगना क्षेत्र के जिन 16 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं वह पहले से ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा गठबंधन का गढ़ रहा है। इस आधार पर हम पूरे दावे से कह सकते हैं कि इसबार कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी और दृढ़ संकल्प के साथ हम इस डिरेल राज्य को विकसित राज्य में बदलेंगे।
This post has already been read 6461 times!