मुंबई । राकांपा विधायक दल के नेता अजीत पवार ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी प्रमुख शरद पवार राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अजीत ने कहा कि शरद पवार को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास और खबरें निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान संकेत दिया कि इससे पहले दिल्ली में सक्रिय एक नेता को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा चुका है। उनके इस बयान पर जोरदार चर्चा हो रही है कि आखिर दिल्ली में सक्रिय किस नेता की ओर वह इशारा कर रहे थे।
अजीत पवार ने रविवार को राकांपा कार्यालय में पार्टी के हारे उम्मीदवारों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उनके मोबाइल पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत का एसएमएस आया था। वह जल्द ही संजय राऊत से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने चुनाव में कांग्रेस-नीत गठबंधन को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। इसलिए उनकी प्राथमिकता विपक्ष में बैठने की है। यदि राज्य में सरकार बनाने की स्थितियां बनती भी हैं तो उस समय उचित निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जय-पराजय होती रहती है।
पराजित उम्मीदवारों को निराश नहीं होना चाहिए। दिवंगत विलासराव देशमुख भी चुनाव में पराजित हुए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। बाद में वह राज्य के सफलतम मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी की हालत की जानकारी सभी को है। अधिकांश नेता पार्टी छोड़कर चले गए, लेकिन शरद पवार ने मेहनत कर पार्टी को मजबूत स्थिति में ला दिया है। पार्टी छोड़कर जाने वाले अब पार्टी में आने के बारे में पूछने लगे हैं। यदि अब भी किसी को पार्टी छोड़कर जाना है तो वह जा सकता है।
This post has already been read 6390 times!