विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल की. राष्ट्रपति से की मुलाकात

काठमांडू। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं। इस दौरान गुरुवार को उन्होंने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शीतल निवास में बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को काठमांडू आने पर उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी भेंट की थी। इस दौरान दोनों देशों के द्वीपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने विशेषकर कनेक्टिविटी, आर्थिक साझेदारी, व्यापार और पारागमन, बिजली और जलसंसाधन, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री ने संयुक्त आयोग की बैठक में भी भाग लिया।

This post has already been read 5631 times!

Sharing this

Related posts