विदेशी मुद्रा भंडार 448.24 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार आठवें सप्ताह बढ़ता हुआ 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.24 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। इससे पहले 08 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर बढ़कर 447.80 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 64.3 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 416.47 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 20 करोड़ डॉलर घटकर 26.70 अरब डॉलर पर आ गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 30 लाख बढ़कर 3.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया और विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.43 अरब डॉलर पर आ गया।

This post has already been read 6666 times!

Sharing this

Related posts