लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी टूटा कैफे कॉफी-डे का शेयर, निवेशकों के डूबे 2800 करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली/मुंबई। कैफे कॉफी-डे इंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटकर 123.25 रुपये पर आ गया है। दरअसल कैफे कॉफी-डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव मिलने की खबर से बुधवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही कॉफी-डे इंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटकर 123.25 रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले भी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर से मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी गिरावट आई थी, जो 154.05 रुपये पर आ गया था। यह पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर था। वीजी सिद्धार्थ अपने कारोबार से जुड़ी कई मुश्किलों से परेशान थे। इस बारे में उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों और बोर्ड को एक लेटर भी लिखा था, जो मीडिया में वायरल भी हुआ।

लगातार दो दिनों की गिरावट से निवेशकों के 2800 करोड़ रुपये साफ

वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में 20 फीसदी की गिरावट आई है। जहां कैफे कॉफी-डे इंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 192.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, वहीं बुधवार को यह 123.25 रुपये पर आ गया। इसकी वजह से दो दिन में कंपनी के मार्केट कैप में 2839 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई है। सप्‍ताह के पहले दिन कंपनी का मार्केट कैप जहां 5442.55 करोड़ रुपये था, वो आज 2603.68 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के मार्केट कैप में आई इस गिरावट से निवेशकों के करीब 2800 करोड़ रुपये डूब गए।

This post has already been read 7683 times!

Sharing this

Related posts