लगातार बारिश से बंगाल के बीरभूम में बाढ़ के हालात

कोलकाता,। विगत कई दिनों से उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से बीरभूम जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिले से होकर बहने वाली अजय नदी में पानी खतरे का निशान पार करते हुए आसपास के गांवों में घुस गया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया है कि जिले के 50 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, बाढ़ से अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन की टीम जिला पुलिस के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। बताया गया है कि प्रशासन ने जगह-जगह शिविर बनाया है, जहां प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को पहुंचाया जा रहा है। यहां लोगों के खाने-पीने, रहने और चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है।मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि फिलहाल, उत्तर बंगाल को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। कई दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह से माना जा रहा है कि जिले में हालात और अधिक बिगड़ेंगे। 

This post has already been read 7094 times!

Sharing this

Related posts