भारी बारिश के बाद उत्तर कर्नाटक में फिर बाढ़ के हालात

कर्नाटक : उत्तर कर्नाटक में फिर भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कृष्णा, घटप्रभा और मलप्रभा नदियों के किनारे बसे गांवों के निवासियों को भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिले में रविवार से भारी बारिश हो रही है और सोमवार को अधिक बारिश होने का अनुमान है। कृष्णा नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है।
बेलगावी, हुब्बल्ली-धारवाड़, विजयपुरा, चित्रदुर्गा इस बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। बेलगाम जिले में पिछले चार दिनों से भारी बारिश जारी है। बारिश के कारण काकती होनगा सड़कें जलमग्न हैं। रविवार शाम को दो घंटे से अधिक समय तक हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से कट गया है जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

बेलगावी जिले में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। उधर, कृष्णा में भारी वर्षा के कारण चिक्कोडी में दुधगंगा और वेदगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लगातार बारिश के कारण कई पुल जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश ने संकेश्वर, सदलगा, हुक्केरी और खानापुर शहरों को प्रभावित किया है। बेलगावी से पणजी जा रही केआरआरटीसी की एक बस सोमवार को सड़क पर पड़े गड्ढे में फंस गई। इस हादसे में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। चिक्कोड़ी में लगातार बारिश से लोग प्रभावित हुए हैं। 
अथनी तालुक में भारी वर्षा से 25 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिले के सौंदत्ती तालुक के होसुर गांव में एक पुल भारी बारिश की चपेट में आ गया। मलप्रभा बेसिन द्वारा लगभग 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामदुर्गा के एक निजी स्कूल में बारिश का पानी भर गया है और बाढ़ के पानी ने नदी के किनारे के गांवों को घेर लिया है।

This post has already been read 7169 times!

Sharing this

Related posts