गाजा से इजरायल पर दागे गए पांच रॉकेट

तेल-अवीव। गाजा से इजरायल पर पांच रॉकेट दागे गए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने ट्वीट कर कहा है कि गाजा से इजरायल पर पांच रॉकेट दागे गए हैं। सेना ने शुक्रवार देर रात कहा कि हवाई जहाज हवाई हमले का साइरन बजाते हुए दक्षिण इजरायली शहर स्डीरॉट और गाजा सीमा के पास अन्य बस्तियों की ओर चले गए। इन रॉकेट हमलों में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इजरायली सेना ने यह भी कहा कि उन्होंने उत्तरी गाजा में कई हवाई ठिकानों को निशाना बनाकर जवाब दिया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को हुए संघर्ष में दो फिलिस्तानियों की मौत हो गई और 76 लोग घायल हुए हैं।

This post has already been read 8124 times!

Sharing this

Related posts