काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक शादी समारोह में 13 वर्षीय एक बच्चे ने खुद को उड़ा लिया, जिससे पांच लोगों की जान चली गई और अन्य 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकार फैयाज मोहम्मद बाबरखील ने बताया कि शुक्रवार की सुबह में सरकार समर्थक मिलिशिया कमांडर मलिक तूर द्वारा आयोजित शादी के एक समारोह में एक बच्चे ने खुद को उड़ा लिया। अधिकारियों ने बताया कि हमले में तूर की मौत हो गई, संभवत: वह ही हमलावर का निशाना था। हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट संबद्ध समूह पूर्वी अफगानिस्तान में काफी सक्रिय है। नंगरहार प्रांत में आइएस समूह का मुख्यालय भी है।
This post has already been read 8090 times!