धनबाद । कतरास पुलिस अंचल क्षेत्र रामपूजन नगर में दो समुदायों के बीच झड़प व पत्थरबाजी मामले में प्रशासन के द्वारा 28 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
शनिवार देर शाम कतरास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को जेल भेज दिया है। जिसमें गुहीबांध निवासी साबिर अंसारी , रामपूजन नगर निवासी संजीव कुमार पांडेय, मो. तबरेज , गिरीश कुमार सिंह , गुड्डू अंसारी इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । वहीं दूसरी ओर 28 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कतरास थाना में बाघमारा सीओ प्रमोद कुमार राम के प्राथमिकी बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
This post has already been read 6436 times!