नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने अप्रैल में 1.2 करोड़ लेनदेन किए। इनका सकल लेनदेन मूल्य (जीटीवी) 2,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी। स्पाइस मनी देश में स्थानीय स्तर पर नकदी लेन और देने की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही बिल भुगतान और मोबाइल पर पॉइंट ऑफ सेल (एमपीओएस) सेवाएं भी देती है। स्पाइस मनी के चेयरमैन दिलीप मोदी ने कहा कि हम भारत में दूर दूर तक अपना विस्तार कर सीमित संपर्क सूविधा वाले लोगों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचा कर सुविधा सम्पन्न और सुविधा से वंचित लोगों के बीच का अंतर दूर करना चाहते हैं। स्पाइस मनी ने टिकट आदि की बुकिंग में भुगतान के लिए ‘यात्रा’ से गठबंधन किया है। कंपनी का कहना है कि बिहार , झारखंड, मध्य प्रदेश ,राजस्थान , छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में उसकी उपस्थिति ‘सघन’ है।
This post has already been read 7198 times!