रांची प्रेस क्लब में पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

राँची :रांची प्रेस क्लब के तत्वाधान में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश जी के नेतृत्व में गोल्डन जिम एवं माटी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से प्रेस क्लब के मेंबर्स व उनके परिवार जनों ने पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग फॉर हार्ट केयर इस वर्ष के थीम पर आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के मुताबिक गोल्डन जिम कि श्रीमती रविंद्र कौर एवं पतंजलि के भारतेंदु राय जी ( रिटायर्ड अवकाश प्राप्त महाप्रबंधक सीसीएल ) के मार्गदर्शन में सभी लोगों ने योगाभ्यास सुबह 7:00 से 7:55 मिनट तक किया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश जी ने कहा कि योग और प्रार्थना से दिन की शुरुआत करनी चाहिए योग एक निरोग काया , शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है जिसे हर उम्र के लोगों को प्रतिदिन करना चाहिए – ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए विश्व समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आवाहन किया था जिसके फलस्वरूप 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्यों ने रिकॉर्ड 177 समर्थको देशों के साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प सर्वसम्मति से अनुमोदित किया उनके प्रयास ने योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर नया आयाम स्थापित किया है, पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब में ग्रेविटेलस इवेंट एवं पी जे एच आर एफ ने सारी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया योगाभ्यास में आकाश सिन्हा, डॉ नासिर आरिफ बट ,विजय आनंद ,अपूर्वा सिंह ,रोशन सिंह ,प्रियंका जयसवाल, दीपशिखा सिन्हा ,आयुषी राय, नेहा कुमारी, दिनेश प्रसाद सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, जूही कुमारी ,उज्जवल आनंद अबेकमरू,, इत्यादि ने तन मन से योगाभ्यास किया और संकल्प एवं शांति पाठ के साथ तकरीबन 50 मिनट का योगाभ्यास किया।

This post has already been read 7939 times!

Sharing this

Related posts