मुंबई। फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल (एफसीए) इंडिया ने पार्थ दत्ता को कंपनी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह केविन फ्लिन का स्थान लेंगे, जो अब ऑस्ट्रेलिया में कंपनी के परिचालन की अगुवाई कर रहे हैं। एफसीए इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दत्ता ने चार सितंबर को नये पद का कार्यभार संभाल लिया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी की भारतीय इकाई के प्रमुख का कार्यभार संभालने से पहले वह उत्तरी अमेरिका में कंपनी का काम संभाल रहे थे। एफसीए एशिया प्रशांत के मुख्य परिचालन अधिकारी मसिमिलियानो ट्रांटिनी ने कहा, ”मुझे भारत में नई भूमिका के लिए दत्ता की नियुक्ति करते हुए खुशी हो रही है।” उन्होंने कहा, ”उत्पादों को विकसित करने में अथाह अनुभव एवं स्थानीय बाजार की अच्छी समझ के कारण दत्ता भारतीय परिचालन को संभालने के लिहाज से सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।” दत्ता भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और दो दशक से कंपनी के साथ जुड़े हैं।
This post has already been read 6286 times!