नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बड़ी घोषणा करने वाले हैं। इस बार लालकिले की प्राचीर से देश के अन्नदाताओें के लिए ऐलान होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी 15 अगस्त को किसानों के लिए पेंशन स्कीम की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए कृषि सचिव ने राज्यों को ‘प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना’ को लागू करने की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। इस योजना के तहत किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
करीब 12-13 करोड़ किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अगस्त को पीएम किसानों के लिए इस योजना की घोषणा करेंगे, जिससे देश के करीब 12-13 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना को कई चरणों में लागू करने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में करीब छह करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए 18 से 40 साल के किसानों को इससे जोड़ा जाएगा। वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी के अनुसार इसके लिए राज्यों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि सरकार इस योजना का पूरा खर्च उठाएगी। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकारों पर इसका कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि एनडीए सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखेगी।
This post has already been read 8858 times!