मुंबई। अभिनेत्री फरीदा दादी टीवी शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ में काम करेंगी।‘सोनी सब’ पर आने वाले शो में वे मुरारी की मां का किरदार निभाएंगी। उनके एपिसोड का प्रसारण 27 मई से होगा। उनका किरदार नटखट, चिड़चिड़ा और चीजों को अपने ढंग से चलाने वाले का है। फरीदा ने अपने किरदार के बारे में एक बयान में कहा, “मुझे जब इस किरदार के लिए बोला गया तो मैं बहुत उत्साहित हो गई क्योंकि यह किरदार शो का टर्निग पॉइंट है। इसके बाद शो में कई बातें बदल जाएंगी और दर्शकों को और ज्यादा मजा आने वाला है।” उन्होंने कहा, “यह किरदार मेरे लिए मजेदार है क्योंकि मुझे दिल्ली के तौर-तरीके में बोलना था, जो मेरे लिए अलग चीज थी। ‘जीजाजी छत पर हैं’ की टीम से जुड़कर मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि सभी लोग सहयोग करने वाले हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।” यह शो मुरारी (अनूप उपाध्याय) के इर्द-गिर्द घूमता है जो अपनी आजाद ख्याल बेटी इलायची (हिना नवाब) पर लगातार नियंत्रण करना चाहता है। शो में मुरारी का किराएदार पंचम (निखिल खुराना) संगीत निर्देशक बनना चाहता है।
This post has already been read 6124 times!