हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से मोबाइल में विस्फोट, एक घायल

धनबाद। जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से मोबाइल ब्लास्ट हो गया जिससे खंड क्षेत्र के पोखरिया निवासी एक मजदूर घायल हो गया। घायल को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।बताया गया कि निरसा प्रखंड क्षेत्र के सुसुनलिया में चांपानल बोरिंग करने के लिए बोरिंग वाहन के ऊपर बैठकर मजदूर बलियापुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान दूधिया के समीप पोखरिया निवासी सुलोचन किस्कू मोबाइल पर बात कर रहा था। ठीक उसी समय हाईटेंशन तार केे समीप रहने के कारण मोबाइल में ब्लास्ट हाेे गया। जिससे      वह  घायल हाेे गया। गंभीर रूप से झुलसे सुलोचन को सहकर्मियों ने बलियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

This post has already been read 6634 times!

Sharing this

Related posts