धनबाद। सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 16 दिसंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान से संबंधित सभी गतिविधियों तथा मतदान तिथि को मतदान पदाधिकारियों की समस्याओं, विभिन्न शिकायतों को पंजीबद्ध करने तथा समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष से 0326 – 2311218 एवं टोल फ्री नंबर 18003451217 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष में उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा वरीय प्रभार में रहेंगे।
This post has already been read 6274 times!