इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने लीबिया के प्रधानमंत्री फयाज अल सराज से रविवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। कुछ दिन पहले तुर्की के नेता ने कहा था कि अगर त्रिपोली अनुरोध करता है तो वह सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए तैयार हैं। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि यह बैठक इस्तांबुल के डोलमाबाचे पैलेस में हुई। यह बैठक एर्दोआन के आधिकारिक एजेंडा में शामिल नहीं थी। दोनों नेताओं के बीच इससे पहले 27 नवंबर को इस्तांबुल में बैठक हुई थी। उसमें दोनों देशों के बीच सुरक्षा एवं सैन्य सहयोग को लेकर समझौता हुआ था और समुद्री अधिकार क्षेत्र पर भी सहमति बनी थी। अरब लीग तुर्की के साथ सहयोग को खत्म करने की मांग कर रहा है उसके बावजूद यह समझौता हुआ है। लीबिया भी अरब लीग का हिस्सा है।
This post has already been read 6329 times!