इमरान हाशमी की फिल्म ‘द बॉडी’ की रिलीज डेट फाइनल, 13 दिसंबर को आएगी फिल्म

सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बॉडी’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 13 दिसम्बर को रिलीज होगी।इसकी जानकारी अभिनेता इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर दी। इमरान ने लिखा-‘इस दिसंबर #द बॉडी के खोज में शामिल हो जाइये!’

यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी।इस फिल्म इमरान के अलावा ऋषि कपूर, सोभिता धूलीपाला और वेदिका भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म में इमरान एक पुलिसवाले की भूमिका में होंगे।यह फिल्म  एक मुर्दाघर में रखी एक महिला की लाश खोने की कहानी है। मुर्दाघर के चौकीदार की हत्या हो चुकी है। फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे इमरान फिल्म में चौकीदार के हत्यारे, महिला के खोए शव और उसके पीछे के रहस्य का खुलासा करते नजर आएंगे। इस फिल्म को जीतू जोसफ डायरेक्ट कर रहे हैं,जबकि फिल्म को सुनीर  खेतरपाल प्रोड्यूस करेंगे।’द बॉडी’ इस साल 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

This post has already been read 8372 times!

Sharing this

Related posts