गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के दाहो गांव में एक व्यक्ति ने एक परिवार पर टांगी से हमला कर दिया। हमले से एक छह वर्षीय बालक और घायल गर्भवती के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। गांव वालों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
बताया गया आरोपित नन्हेश्वर परहिया (55) रंका थाना क्षेत्र के जोलंगा गांव का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही दाहो गांव में अपनी बेटी के घर आया था। आज उसने गांव के चौकीदार जुगल परहिया के परिवार पर अचानक टांगी (धारदार हथियार) से हमला बोल दिया। नन्हेश्वर ने सबसे पहले जुगल के पोते गौतम परहिया (6) पर वार किया। गौतम पर टांगी से वार करते देख उसकी मां गर्भवती बरती देवी (28) उसे बचाने के लिए दौड़ी। बीच-बचाव के दौरान अधेड़ ने बरती देवी पर भी टांगी से वार दिया। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान गौतम की मौत हो गयी और गर्भवती के पेट में पल रहा उसके बच्चे की भी मौत हो गयी है। बरती देवी की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर रमकंडा पुलिस ने दाहो गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी रामकृष्ण सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपित की दिमागी हालत पूरी तरह से ठीक है।
This post has already been read 4003 times!