बिना प्रशिक्षक व कॉस्टयूम के आठ बच्चों का राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयनित

बेमेतरा। जिले के थान खम्हरिया अंतर्गत एक छोटे से गांव श्यामपुर कांपा के 8 बच्चे राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयनित हुए है। बच्चे रानी अवन्ति बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरझिटी कला के विद्यार्थी है। जो शालेय शिक्षा क्रीड़ा प्रतियोगिता 2019 में ब्लाक स्तर, जिला स्तर के बाद क्षेत्रीय स्तर पर कवर्धा में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी होने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित हुए। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 15 से 19 सितम्बर तक अबिंकापुर में होगी। जिले की ये खेल प्रतिभाये  बिना प्रशिक्षक, बिना कॉस्टयूम के गांव के एक छोटे से तालाब में ही अभ्यास करती हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों में लुकेश्वर, मनीषा , नेहा लहरे , सरिता मात्रे , जितेश्वर, दुलेश्वरी लहरे , जानकी साहू अंजनी लहरे है। वहीं इन सभी बच्चों के चयन पर पूरा गांव गर्व महसूस कर रहे हैं।

This post has already been read 6521 times!

Sharing this

Related posts