डीएचएफएल से बकाया वसूलने के लिये बंबई उच्च न्यायालय पहुंची एडलवीस

नई दिल्ली। एडलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कर्ज में फंसी कंपनी डीएचएफएल से बकाया वसूलने के लिये बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। एडलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीएसई को बताया कि उसकी अनुषंगी एडलवीस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने डीएचएफएल से मूल धन और ब्याज वसूल करने के लिये बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने कहा कि उसने भी उद्योग जगत के नक्शेकदम पर यह कदम उठाया है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा बकाया बहुत कम है। कुल मिलाकर 70 करोड़ रुपये से कम ही बकाया है। कई अन्य कंपनियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी यह शेयरधारकों के हितों की रक्षा करने के लिये कर रही है।’’

This post has already been read 6165 times!

Sharing this

Related posts