आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी अधिकारियों ने चिदंबरम से जेल में की पूछताछ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल जाकर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया रिश्वतखोरी मामले में पूछताछ की। विशेष अदालत ने गुरुवार को चिदंबरम से 22 और 23 नवम्बर को दस्तावेजों के साथ चिदंबरम से इस मामले में पूछताछ की अनुमति दी थी। हालांकि कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के सेक्शन-50 के तहत चिदंबरम का बयान दर्ज करने की अनुमति नहीं दी थी। चिदंबरम से जुड़े इस मामले में दो एजेंसियां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को चिदंबरम को जमानत दे दी थी। वहीं ईडी के मामले में वह अब भी जेल में बंद हैं। आरोप है कि चिदंबरम ने विदेशी निवेशकों को मीडिया कंपनी आईएनएक्स में निवेश का मार्ग प्रशस्त कराने में अपने बेटे के कहने पर मदद की थी। इससे उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को अन्य माध्यम से लाभ मिला था।

This post has already been read 6877 times!

Sharing this

Related posts