Jharkhand हुआ धमाका फटी धरती ,बन गया गुफा मची अफरा-तफरी

Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर स्थित डोमगढ़ में बुधवार अचानक सड़क के बीचो-बीच जोरदार धमाके के साथ एक गोफ बन गया है। इसके साथ ही गोफ से भारी मात्रा में आग और गैस का रिसाव होने लगा, जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

और पढ़ें : रांची में सख्ती से होगा कोटपा-2003 का अनुपालन चलेगा सघन जांच अभियान, होगी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के एरिया- 3 स्थित डोमगढ़ में आज अचानक जमीन धंस गई। इसके अंदर से तेजी के साथ गैस और आग निकल रहा है। घटना के बाद से लोगों में दशहत का माहौल है। हालांकि बीसीसीएल की ओर से गोफ भराई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसे भी देखें : सुबह-सुबह हांथी ने दो लोगों को कुचला दोनों की मौत

उल्लेखनीय है कि घटनास्थल के आसपास करीब 20 हजार की आबादी है। कतरास-महुदा मुख्य सड़क मार्ग के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है। यदि सड़क पर यह गोफ बनता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल बीसीसीएल की ओर से बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की जा रही है।

This post has already been read 6690 times!

Sharing this

Related posts