पत्र सूचना कार्यालय रांची के संयुक्त निदेशक डोले सेवानिवृत्त हुए

रांची: सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग पत्र सूचना कार्यालय, रांची के संयुक्त निदेशक मोनेश्वर डोले सरकार में 33 साल तक अपनी सेवा देने के उपरांत 31 जुलाई को सेवानिवृत हो गए। रांची मीडिया जगत में श्री डोले अपने मधुर एवं सरल स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं। मूलतः गुवाहाटी असम के रहने वाले श्री डोले बहुत मिलनसार थे और सभी से चेहरे पर मुस्कान लिए हुए ही मिलते थे। लगभग ढाई (2.5) साल का समय उन्होने पी आई बी रांची में बिताया जिस दौरान भाषा की अडचन के बावजूद उन्होनें अपना काम सफलता पूर्वक किया। विदाई समारोह के मौके पर कार्यालय एवं रांची में मंत्रालय के अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी जैसे – श्री एसएमएन रिजवी, उप निदेशक, रिजनल आउटरीच ब्यूरो रांची, श्री मेराजुद्दीन उप निदेशक पत्र सूचना कार्यालय रांची, एवं श्री ओंकार नाथ पाण्डेय, मीडिया एवं संचार अधिकारी पत्र सूचना कार्यालय रांची, भी माजूद रहे। सभी ने श्री डोले के साथ अपनी कार्यावधि को याद किया और सभी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि श्री पूरी तरह निरोग स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त होने की हालत में रिटायर हो रहे हैं। श्री डोले ने अपने संबोधन में कहा कि उनहे रांची शहर बहुत अच्छा लगा और यहां के लोग बहुत सुहृदय और भले हैं। पी आई बी राँची के स्टाफ अजय वर्मा और आरती कुमारी ने भी श्री डोले के लिए रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक सफल, शांतिपूर्ण एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

This post has already been read 8184 times!

Sharing this

Related posts