मांग सुस्त रहने की वजह से सोना 150 रुपये गिराकर 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू जेवराती बाजार में मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 150 रुपये गिरकर 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। जबकि औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 75 रुपये की तेजी के साथ 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।वैश्विक गिरावट के बीच घरेलू जेवराती मांग कमजोर पड़ने से सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये लुढ़ककर 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका।

आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये पर टिकी रही। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर 75 रुपये की तेजी में 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 80 रुपये की गिरावट लेकर 36,095 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 3.55 डॉलर की गिरावट के साथ 1,276.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.40 डॉलर की लुढ़ककर 1,279.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव (रुपये में)सोना स्टैंडर्ड-प्रति 10 ग्राम : 32,870 रुपयेसोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,700 रुपयेदिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव (रुपये में)चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम-37,400 रुपयेचांदी वायदा प्रति किलोग्राम-36,095 रुपयेसिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा -79,000 रुपयेसिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा -80,000 रुपयेगिन्नी प्रति आठ ग्राम -26,500

This post has already been read 12402 times!

Sharing this

Related posts