धनबाद। झरिया थानांतर्गत एक व्यक्ति ने नशे की हालत में शराब का घोल पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चार दिनों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।जिले के झरिया थाना अंतर्गत बनियाहीर हनुमानगढ़ी सात नंबर के निवासी योगेंद्र नोनिया को शराब पीने की लत थी।
शराब पीने के बाद वह अपना आपा खो बैठता था। परिजनों ने बताया कि विगत 16 अक्टूबर को उसने शराब के नशे में सीमेंट का घोल पी लिया था। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया। आईसीयू वार्ड में उसका तीन दिनों तक इलाज चला लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
This post has already been read 7783 times!