- चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवघर। देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के मछुआटांड में मंगलवार सुबह नशे में धुत हाइवा चालक ने नौ वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान बच्चा स्कूल जा रहा था। हादसे को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक ने गाड़ी को रोक दिया और उतरकर भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी।मधुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृत बच्चा मछुआटांड के कोल टोला का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाइवा को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक नशे में था।
This post has already been read 7213 times!