रांची : बढ़ती गर्मी में राजधानी के लोगों की प्यास बुझाने वाले प्रमुख जलाशय घुटने टेकने पर मजबूर हैं. इनमें से हटिया धुर्वा और रुक्का डैम का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. वहीं शहर के सघन इलाकों में पानी सप्लाई करने वाला एकमात्र कांके डैम है, जो पूरी गर्मी लोगों का प्यास बुझाने में सक्षम है, लेकिन यहां का पानी पीने योग्य नहीं है.
कांके डैम का पानी इतना प्रदूषित हो गया है कि इससे दुर्गंध भी आने लगी है. कारण है कि डैम का निर्माण 1964-65 में हुआ है. जिसके बाद से आज तक इसकी सफाई नहीं हुई है और शहर के पॉश इलाकों का गंदा पानी भी इसी में प्रवेश करता है. यही कारण है कि फिल्टर करने के बाद भी पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो पा रहा है. हालांकि पानी की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर चूना और नाइट्रोजन गैस जैसे समान का उपयोग किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग एक सीमित मात्रा में ही किया जा सकता है. हालांकि इस जलाशय की सफाई को लेकर समाजसेवी बलराम सिंह ने विभागीय अधिकारी मंत्री सांसद और विधायक को भी अवगत कराते रहे हैं. जिसके बावजूद किसी भी स्तर से कोई पहल नहीं की गई है.
This post has already been read 8073 times!