अमेरिका में डोरियन तूफान का कहर, बहामास में अब तक 30 मरे

कैरोलिना।अमेरिका में चक्रवाती तूफान डोरियन ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। दक्षिणी कैरोलिना के चार्ल्सटन शहर में बाढ़ जैसी स्थति बन गई है। गुरुवार को सात ईंच से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि हरिकेन सेंटर ने 20 ईंच तक वर्षा होने की भविष्यवाणी की है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चार्ल्सटन में तूफान की वजह से कई पेड़ और ट्रैफिक सिग्नल टूट गए हैं। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तूफान की गति गति 80 से 115 मील प्रति घंटा है। हजारों लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। इससे पहले तुफान ने बहामास में तबाही मचाई है। इस तूफान में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे बहामास में तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बहामास के प्रधानमंत्री ह्यूबर्ट मिननिस ने इसे देश के इतिहास में सबसे बड़े राष्ट्रीय संकटों में से एक कहा, क्योंकि इस तूफान ने कई घरों को तहस-नहस करने के साथ कुछ क्षेत्रों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। इस तूफान ने ग्रैंड बहामा द्वीप पर बने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। फ्लोरिडा से वर्जीनिया तक के निवासियों को आपातकाल को लेकर चेतावनी दी गई, क्योंकि श्रेणी दो का तूफान धीरे-धीरे उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। बहामास से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया था, लेकिन अब फिर से वह मजबूत हो गया है।

This post has already been read 7740 times!

Sharing this

Related posts