क्या आपको पता है PM मोदी की फेवरिट फिल्म, डायलॉग्स और गाने

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए है। पीएम मोदी के पसंद-नापसंद को लेकर उनके फैंस के जिज्ञासु रहते हैं। पीएम मोदी के बारे में आज हम आपको ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आपको पता ना हो। जी हां हम आज आपको पीएम मोदी के पंसद और नापसंद के बारे में जरूरी जानकारी देंगे, जिनसे आपको पीएम मोदी के बारे में जिज्ञासा दूर करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी की फेवरेट फिल्म

पीएम मोदी की फेवरेट फिल्म के बारे में हर कोई जानना चाहता है। दरअसल अपनी पसंदीदा फिल्म का खुलासा पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और सिक्किम के बच्चों के साथ हुई उनकी एक बातचीत में किया था। बच्चों के सवाल पर पीएम ने कहा था कि उन्हें फिल्में देखने का वक्त नहीं मिल पाता। इसके बाद पीएम ने कहा था कि देव आनंद की

पीएम मोदी का फेवरेट फूड

पीएम मोदी को खाने में गुजराती डिशेस बहुत पसंद है और वो शाकाहारी हैं। साधारण खाने के शौकीन पीएम मोदी का सबसे पसंदीदा भोजन खिचड़ी है। चावल में सब्जियां मिलाकर बनी खिचड़ी न सिर्फ उनकी फेवरेट है, बल्कि वो इसे सेहतमंद भी मानते हैं। खिचड़ी के अलावा उन्हें गुजराती खट्टा ढोकला, खांडवी, कढ़ी (ओकरा) और मीठे में केसर-बादाम वाला श्रीखंड पसंद है।

मोदी के पसंदीदा गाने

एक इंटरव्यू में जब पीएम मोदी से उनका पसंदीदा गाना पूछा गया तो उन्होंने बिना कुछ सोचे तुरंत जवाब दिया। पीएम का सबसे फेवरेट गाना 1961 में आई फिल्म ‘जय चितौड़’ का ‘ओ पवन वेग से उड़ने वाले घोड़े’ है। भरत व्यास का लिखा यह गाना स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने गाया है। इसे म्यूजिक डायरेक्टर एसएन त्रिपाठी हैं। इसी साल आई एक और फिल्म भाभी की चूड़ियां का गाना ज्योति कलश छलके भी उनके पसंदीदा गानों में शुमार है। लता मंगेशकर ही उनकी फेवरेट सिंगर भी हैं।

मोदी के फेवरीट लीडर कौन-कौन

पीएम मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना फेवरेट लीडर बताते हैं। वहीं राजनेताओं में उन्हें बीजेपी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी पसंद हैं। वहीं डॉयलाग्स की बात की जाए तो अक्सर वो अपने भाषणों में वे इनका इस्तेमाल जरूर करते हैं। इनमें सबसे पहला नंबर ‘मित्रों’ का है। अपने लगभग हर भाषण की शुरुआत में पीएम इसका इस्तेमाल जरूर करते हैं। इसके अलावा वे अपने भाषणों में ‘होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए’, ‘मैं देश नहीं मिटने दूंगा’ का जमकर इस्तेमाल करते हैं।

This post has already been read 7579 times!

Sharing this

Related posts