प्रदर्शन के दौरान रेल और रेल संपत्ति को न बनाएं निशाना : रेल मंत्रालय

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच रेल मंत्रालय ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वह रेलगाड़ियों को निशाना न बनाएं। मंत्रालय ने हाल में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलगाड़ियों और रेल संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाओं के मद्देनजर कहा कि रेलगाड़ी के रुकने, जलने और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से तमाम नागरिकों की उम्मीदों को चोट पहुंचती है।

मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि रेल आपकी अपनी राष्ट्रीय संपत्ति है। लाखों लोग रोज इसका इस्तेमाल करते हैं। कोई नौकरी पर, तो कोई इलाज के लिए या कोई परीक्षा के लिए रेल यात्रा करता है। अनायास रेल रुकने से यात्रियों को परेशानी होती है और रेल परिचालन बाधित होता है। कितनी उम्मीदें टूटती हैं, जब विरोध में रेल रुकती है। रेल को आंदोलन या धरना-प्रदर्शन का माध्यम नहीं बनाया जाना चाहिए।  

उल्लेखनीय है कि सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य वाहनों को जलाने के कारण रेलवे को 90 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हाल ही में, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं क्योंकि प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने रेल पटरियों को बाधित कर दिया, कुछ स्टेशनों और रेल पटरियों में तोड़फोड़ की। इसके अलावा अन्य यात्री वाहनों में आग लगा दी।

This post has already been read 7236 times!

Sharing this

Related posts