धार्मिक स्थलों व जाति समुदाय से दूर रहकर करें चुनाव प्रचार :नैंसी सहाय

देवघर : विधानसभा चुनाव, 2019 की तैयारियों के मद्देनजर सूचना भवन सभागार में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विधानसभा चुनाव के दरम्यान एमसीएमसी व एमसीसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी को दी गयी। इसके अलावे उन्होंने उपस्थित राजनीतिक पार्टियों को निर्वाचन की घोषित तारीखों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ-साथ जिले में धारा 144 लागू की जानकारी उपायुक्त द्वारा दी गयी। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से इसका समुचित पालन करने को कहा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दल के नेता या किसी भी प्रकार के चुनाव चिह्नों वाले पोस्टर, बैनर, होडिग हटाने का आदेश दिया। इसके अलावा प्रचार सामग्री को हटाने एवं किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो का प्रकाशन वाट्सएप या एसएमएस, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया अथवा अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से आदान-प्रदान नहीं करने को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि अपने वाहनों में अनुमति के पश्चात 1/2 साईज के झण्डे व दो छोटे स्टीकर का उपयोग कर सकते है।
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा बूथ लेवल कार्यकर्ता नियुक्त करने, सी-विजिल एप्प, सुगम समाधान सुविधा एनभीएसपी पोर्टल इत्यादि से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को दिया गया। इसके अलावे उन्होंने राजीतिक प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु तीन आरओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है। देवघर विधानसभा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, मधुपुर विधानसभा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी श्री योगेन्द्र प्रसाद साव एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री परमेश्वर मुण्डा को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन सभी के सहयोग के लिए तीन-तीन एआरओ की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। चुनाव को लेकर देवघर विधानसभा क्षेत्र में 460 बूथ, मधुपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु 409 बूथ एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र हेतु 376 बूथ बनाये गये है।
इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा बतलाया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी सारी गतिविधियों पर नजर बनाये रखने हेतु सी-विजिल एप्प को तैयार किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हुए अचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी पार्टी के बिना अनुमति के चल रहे रोड सो, सभा, रैली आदि से जुड़ी वीडियो, फोटो, को इस एप्प पर अपलोड कर सकते हैं। उड़नदस्ता टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जाँच की जायेगी। समाधान पोर्टल के माध्यम से चुनाव संबंधी सारे समस्याओं का आॅनलाईन निदान हो पाएगा।

इसके अलावा सुविधा पोर्टल के माध्यम से कोई भी राजनीतिक पार्टी को अस्थायी कार्यालय, रैली, सभा इत्यादि की अनुमति इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है। साथ हीं एनभीएसपी के पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने नाम, फोटो में सुधार इत्यादि कार्यों को करा सकते हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वीवीपीएटी, ईवीएम हेतु जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें। साथ हीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान आप सभी आम जनता के फीडबैक को हमें दें ताकि चुनाव हेतु और भी बेहतर सुविधा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा सके एवं सुरक्षित शांतिपूर्ण मतदान संभव हो सके।

उपायुक्त द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु लोगों को जागरूक करने मतदान सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी मतदान करने की सुविधा मुहैया करायी गयी है। अगर कोई दिव्यांग मतदाता बूथ पर न जाकर घर पर ही रहकर वोट करना चाहता हो तो उनके लिए ये सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणवीर कुमार सिंह द्वारा ईवीएम व वीवीपैट, मशीनों के उपयोग व प्रयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी और माॅक पोल कर सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को इससे जुड़ी जानकारी दी गई।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप किवास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलको, डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयनतातरा केरकेट्टा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि व विभिन्न कोषांगों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 6916 times!

Sharing this

Related posts